मथुरा में 12वीं अंग्रेजी का पेपर देने पहुंच गया बंदर, छात्रा की उत्तर पुस्तिका लेकर भागा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 12वीं की परीक्षा दे रही एक छात्रा से बंदर उसकी उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया। बंदर के उत्तर पुस्तिका छीनने से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। छात्रा भी बंदर की करतूत से परेशान हो गई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर से उत्तर पुस्तिका को वापस लिया गया। बंदर ने उत्तर पुस्तिका को बुरी तरह से फाड़ दिया।
4836 ने परीक्षा छोड़ी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को दोपहर की पाली में इंटर अंग्रेजी का पेपर हुआ। इसमें पंजीकृत 36389 छात्र-छात्राओं में 4836 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एक छात्रा से बंदर उत्तर पुस्तिका छीन ले गया। बमुश्किल से बंदर से उत्तर पुस्तिका ली गई, तब तक वह फट चुकी थी। यह घटना उस वक्त हुई, जब परीक्षा में करीब दो घंटे का वक्त बीत चुके था। इसके चलते छात्रा परेशान रही। इसके अलावा हाई स्कूल मानव विज्ञान में पंजीकृत एक छात्र भी अनुपस्थित रहा।
बोली छात्रा
छात्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अक्सर बंदर स्कूल में घूमते रहते हैं। परीक्षा का समय समाप्त होने वाला था तो एक बंदर कमरे में घुस गया और उत्पात मचाने लगा। कमरे में मौजूद सभी छात्र-छात्राएं घबरा गए और मेरी उत्तर पुस्तिका को छीनकर भाग गया। बड़ी मुश्किल से पढ़ाई करने के बाद तैयारी की थी। पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment