उत्तर प्रदेश: कानपुर: कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन, मां की डांट के डर से 6वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, July 30, 2025

उत्तर प्रदेश: कानपुर: कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन, मां की डांट के डर से 6वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश: कानपुर: कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन, मां की डांट के डर से 6वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम 

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। स्कूल में 6वीं क्लास के छात्र से शिक्षिका ने चेन जमा करा ली, तो मां की डांट के डर से घर आकर फांसी लगाकर कर जान दे दी। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित दादा नगर कॉलोनी निवासी ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली कंपनी में ट्रेडिंग के काम करते हैं। पत्नी पूजा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। उनका बेटा स्वास्तिक (11) पास में ही श्रीमुनि इंटर कालेज में 6वीं क्लास का छात्र था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत और उनकी मां दादा नगर कॉलोनी में घर के सामने दूसरे मकान में रहते हैं। सुकांत ने बताया कि स्वास्तिक को स्कूल लेने के लिए रोजाना जाता था।

टीचर ने की शिकायत

मंगलवार को डेढ़ बजे स्कूल लेने पहुंचे तो टीचर ने शिकायत करते हुए बताया कि स्वास्तिक चांदी की चेन पहन कर स्कूल आया था। स्कूल में चेन निकालकर घूम रहा था। बच्चों की शिकायत पर उसकी चेन जब्त कर ली। उसकी मां के आने पर लौटाने की बात कही। स्वास्तिक से बाइक पर बैठने को कहा तो उसने दोस्तों संग आने की बात कही। दादी के मुताबिक स्वास्तिक स्कूल से लौटने के बाद ड्रेस उतार कर खाना खाने के लिए घर आता था।

दादी ने दी जानकारी

दादी ने बताया कि स्वास्तिक घंटे बाद भी घर नहीं आया तो वह कमरे में पहुंची। अंदर से कमरे का दरवाजा सटा हुआ था। गेट खोला तो कुंडे से स्वास्तिक का शव फंदे से लटकता मिला। परिजन उसे फौरन प्राइवेट और फिर हैलट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

पिता ने बर्थडे में गिफ्ट की थी चेन

जिस समय बच्चे ने फांसी लगाई पिता काम के सिलसिले में इटावा में थे। बेटे के फांसी लगाने की सूचना मिली तो बदहवास हालत में घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटा कई दिनों से सफेद चेन पहनने की जिद कर रहा था। इस लिए उसका मन रखने के लिए 27 मई को जन्मदिन के अवसर पर चांदी की चेन बनवा कर दी थी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,