उत्तर प्रदेश: कानपुर के जूता मार्केट में लगी भीषण आग, दमघोटूं धुआं देख घरों से बाहर निकले लोग - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, December 14, 2024

उत्तर प्रदेश: कानपुर के जूता मार्केट में लगी भीषण आग, दमघोटूं धुआं देख घरों से बाहर निकले लोग

उत्तर प्रदेश: कानपुर के जूता मार्केट में लगी भीषण आग, दमघोटूं धुआं देख घरों से बाहर निकले लोग 


यूपी के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। शनिवार को कानपुर की केडीए कॉलोनी के जूता मार्केट में भीषण आग लग गई। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों से निकालने वाले दमघोंटू काले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार घर छोड़कर बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित केडीए जूता मार्केट में सराफत और सरताज की विंग्स स्टार नाम से दुकान है। पहली मंजिल में इनका परिवार रहता है। दुकान के बेसमेंट से अचानक धुआं निकलने लगा है। इसके बेसमेंट से हुए आग दुकान तक पहुंची, और आग ने विकराल रूप ले लिया। ऊपरी मंजिल में रहने वाले परिवारों में अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने ऊपरी मंजिल में फंसे परिवारों को बाहर निकाला।

ऊपर के फ्लोर में फंसे थे लोग
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जाजमऊ कंट्रोल रूम में आग की सूचना मिली थी। जाजमऊ की तीनों गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंची। यहां पर काफी धुआं था, और ऊपर के फ्लोर में लोग फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे परिवार को निकाला गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से भी गाड़ियों को मंगाया गया। उन्होंने बताया कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

अलर्ट पर थे फायर स्टेशन
बेसमेंट और ऊपर के फ्लोर को चेक कर लिया गया। बेसमेंट में आग लगी थी, शॉट सर्किट की वजह से आग का लगना प्रतीत हो रहा है। आग को फैलने नहीं दिया गया, उसे वहीं पर बुझा लिया गया है। किसी तरह की कोई इंजरी या जनहानि नहीं हुई है। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर हैं, बाकी फायर स्टेशन अलर्ट पर रखे गए थे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,