छत्तीसगढ़ :दुर्ग: CRPF के जवान, गाड़ियों का काफिला और दर्जनों अधिकारी... मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED और EOW की छापेमारी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ :दुर्ग: CRPF के जवान, गाड़ियों का काफिला और दर्जनों अधिकारी... मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED और EOW की छापेमारी

छत्तीसगढ़ :CRPF के जवान, गाड़ियों का काफिला और दर्जनों अधिकारी... मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED और EOW की छापेमारी 


छत्तीसगढ़ में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जो छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले से जुड़ी है। ईडी की इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे और परिसरों को घेर लिया गया था। दस्तावेजों की जांच जारी है और माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद एजेंसियां आधिकारिक बयान जारी करेंगी।

तीन परिसर और कार्यालय में एक साथ छापेमारी

दुर्ग जिले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के तीन आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी भारी संख्या में मौजूद थे।

किसी की भी एंट्री पर रोक

सुरक्षा के लिहाज से परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। कार्रवाई में ईडी की टीम एक दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और तुरंत कार्यालय व आवासीय परिसरों में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 पाया है कि कार्रवाई में क्या बरामद हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद एजेंसियां आधिकारिक बयान जारी करेंगी। जानकारी के अनुसार, मोक्षित कॉर्पोरेशन का नाम इस घोटाले से जुड़ने के बाद जांच एजेंसियों ने गहन पड़ताल शुरू की है। यह घोटाला सीजीएमएससी से संबंधित है, जिसमें पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

6 महीने पहले भी हुई थी छापेमारी

करीब छह महीने पहले ईओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में संयुक्त छापेमारी की थी। इसके अलावा, 27 जनवरी 2025 को भी मोक्षित कॉर्पोरेशन और शांतिलाल व शशांक चोपड़ा के गंजपारा स्थित घर और कार्यालय पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने दस्तावेजों की जांच की थी। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,