उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर: फीस जमा नहीं कर पाया 12वीं का छात्र, स्कूल प्रबंधन ने पिता की बाइक गिरवी रखवाने के बाद दिया प्रवेश पत्र
यूपी के बुलंदशहर में स्याना नगर क्षेत्र के मैपल ग्रोव वर्ल्ड स्कूल में 12वीं के छात्र की फीस न जमा होने पर प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। वहीं जब पिता ने रिजल्ट लेने के वक्त बकाया फीस जमा करने की बात कही तो स्कूल प्रबंधन ने उनकी बाइक गिरवी रख ली, जिसके बाद प्रवेश पत्र दिया। अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डीएम से कार्रवाई की मांग की है। 12वीं के छात्र जितेंद्र वशिष्ठ के चाचा सचिन शर्मा ने बताया कि भतीजा स्याना के भैसोड़ा गांव में मैपल ग्रोव वर्ल्ड स्कूल में आठ साल से पढ़ रहा है। बुधवार को वह पिता ज्ञानेंद्र वशिष्ठ के साथ स्कूल में प्रवेशपत्र लेने गया था। स्कूल प्रबंधन ने पूरे साल की फीस 49,900 में 15,400 रुपये बकाया होने की बात कहते हुए प्रवेश पत्र देने से मना कर दिया।
जब पिता ज्ञानेंद्र ने रुपये के अभाव में रिज़ल्ट के समय बकाया फीस जमा करने की बात कही, लेकिन स्कूल की ओर से प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। शुक्रवार से परीक्षा शुरू होने के कारण प्रवेश पत्र देने के लिए स्कूल प्रबंध ने फीस के एवज में कोई सामान गिरवी रखने को कहा। मजबूरी में ज्ञानेंद्र को अपनी बाइक स्कूल में गिरवी रखनी पड़ी। पीड़ित ज्ञानेंद्र वशिष्ठ ने डीएम से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment