उत्तर प्रदेश: लखनऊः शिवपाल जी, आपको देखता हूं तो महाभारत याद आता है...अखिलेश के चाचा पर जब योगी ने ली चुटकी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर खूब तंज कसे। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के साथ आने पर योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इधर के (बीजेपी के) भय से ही सही, काकाश्री को सम्मान मिलना तो प्रारंभ हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल जी को देखता हूं तो मुझे महाभारत याद आ जाता है। चाचा को अपना स्वाभिमान बनाए रखना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ पर बीते दिनों अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी कि वह फीफा विश्वकप का फाइनल मैच अकेले देख रहे थे। इस पर योगी ने आज जवाब देते हुए अखिलेश पर जमकर चुटकी ली। इस दौरान उन्होंने चाचा शिवपाल को भी नहीं छोड़ा। अखिलेश सरकार के समय मुख्यमंत्री की टीम और अधिकारियों के बीच हुए एक क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि शिवपाल जी तब कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने कहा था कि हमेशा अच्छी नीयत से खेलना चाहिए। मेरे पास भी खेल का सर्टिफिकेट है। मैं भी खेल रहा हूं। हालांकि, मंजिल तक पहुंचने के लिए खेल के साथ दांवपेच भी आना चाहिए। योगी ने जैसे ही ये कहा, सदन में ठहाके गूंज उठे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment