अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा पर 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू नदी में डुबकी, चंद्रग्रहण के चलते 9 घंटे बंद रहे मंदिर के कपाट
कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या की सरयू नदी में डुबकी लगाई। सरयू स्नान सोमवार को सायं 3.37 बजे से शुरू हुआ जो मंगलवार को 3.33 बजे तक जारी रहा। इस बीच चंद्रग्रहण मंगलवार को 5.10 बजे- 6.19 बजे तक लगने से मंदिर के कपाट सूतक के कारण 9 घंटे पहले लगा और मंदिर के कपाट सुबह 8.10 बजे से बंद कर दिए गए। इसके बाद सरयू स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन के लिए मंदिरों के कपाट खुलने तक का इंतजार करना पड़ा।
राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर समेत अयोध्या के सभी मंदिरों पर ग्रहण का असर दिखा। इस दौरान सरयू तीर्थ पुरोहित रामाधार पांडे ने कार्तिक पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण को लेकर जानकारी दी। वहीं अयोध्या की एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन बांटा गया है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment