राजस्थान :जोधपुर: 6 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स से चर्चा में आई पूजा बिश्नोई, धोनी-बुमराह संग किया काम, कोहली से भी है कनेक्शन
राजस्थान के जोधपुर जिले की 11 साल की छोटी एथिलिट पूजा बिश्नोईएक फिर चर्चा में है। 6 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर चर्चा में आईं पूजा बिश्नोई को एएफआई प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने का मलाल है। पूजा ने इसे लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। इस पत्र में एफआई प्रतियोगिता में भाग लेने
देने की मांग की है। दरअसल एएफआई प्रतियोगिता में 12 साल से कम उम्र के एथलिट भाग नहीं ले सकते हैं।
पूजा बिश्नोई जोधपुर जिला मुख्यालय के गुड़ा बिश्नोइयान गांव की निवासी हैं। पूजा के पिता किसान हैं। परिवार का कहना है कि 3 साल की उम्र से ही पूजा ने एथलीट बनने की तैयारियां शुरू कर दी थी। 6 साल की उम्र में सिक्स एब्स पैक बनाकर पूजा चर्चा में आ गई थी।
पूजा के नाम है 3 किमी की दौड़ 10 मिनट 50 सेकेंड में पूरा करने का रेकॉर्ड
पूजा बिश्नोई लंबी दौड़ की धावक हैं। पूजा के नाम 3000 मीटर यानी 3 किमी की दौड़ 10 मिनट 50 सेकेंड में पूरा करने का रेकॉर्ड है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment