गुजरात: अंबाजी सड़क हादसे में 7 की मौत, कई की हालत गंभीर, श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा
गुजरात के अंबाजी में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने अंबा जी दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इनमें 7 की मौत हो गई, जबकि करीब 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, ये सभी लोग पैदल ही दर्शन करने जा रहे थे। ये सभी पंचमहाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बनासकांठा स्थित विश्व प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में कोई मूर्ति नहीं है। यहां पवित्र माने जाने वाले श्री वीसा यंत्र की पूजा की जाती है, जिसे कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है। जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 सितंबर से 6 दिनों के लिए भादरवी पूनम मेले का आयोजन होना है। मेले में शामिल होने के लिए भारी संख्या में भक्त अंबाजी पहुंच रहे हैं। मेले का भव्य आयोजन करने के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन और आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट तैयारियों में जुटा है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment