उत्तर प्रदेश:एटा-सैनिक सम्मलेन व अपराध गष्ठी /अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत से अवगत कराया - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, February 20, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा-सैनिक सम्मलेन व अपराध गष्ठी /अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत से अवगत कराया

 उत्तर प्रदेश:एटा-सैनिक सम्मलेन व अपराध गष्ठी /अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत से अवगत कराया

            एटा ~ दिनांक 19.02.2021 को वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा अपराध गष्ठी / अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत दिये गये आदेश निर्देशों को प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा द्वारा थाना अलीगंज पर नियुक्त समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों को अबगत कराया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  
            आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दृष्टिगत सभी हल्का / बीट पुलिस अधिकारी अपने अपने एच0एस0, सफेद पोशी अपराधी, सक्रिय अपराधी, टॉप -10 अपराधी की समय. समय पर चैकिंग करते रहे तथा रजि0 न0 8 एवं जी0टी0 मे इन्द्राज के साथ साथ बीट प्रहरी एप्प में भी चैकिंग दर्ज करते रहे। 
            सभी हल्का प्रभारी / बीट पुलिस अधिकारी आगमी त्रि0प0चु0 2021 को दृष्टिगत रखते हुये अपने अपने क्षेत्र के शस्त्रो को थाना / दुकानों पर जमा कराये तथा साथ साथ भौतिक सत्यापन करें।
         जिन शस्त्र धारकों के विरूद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत हो अथवा अपराधी किस्म का व्यक्ति हो या उसने अपने शस्त्र लाइसेंस का किसी घटना मे दुरूपयोग किया हो उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारीगण को शीघ्र भेजी जाये। 
         निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पर बल दिया गया तथा सभी हल्का बीट अधिकारी / बीट पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण अपराधियों को चिन्हित कर  उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करना / कराना सुनिश्चित करें।
        महिलाओं/छोटे बच्चों, पीड़ित/गरीब व्यक्ति सम्बन्धी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने, जाति/धर्म के आधार पर कार्यवाही न करने, अवैध शराब, नकली शराब बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गयी,सभी विवेचक अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित न रखें- 72 घण्टे के अन्दर यह निर्णय लेकर कि घटना सत्य है अथवा असत्य है, तदनुसार विवेचनात्मक कार्यवाही कर त्वरित निस्तारण करें, वास्तविक रूप से सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर, उन्हें सक्रिय अपराधियों की सूची पर लाकर उनकी निगरानी करें,
        एच0एम अपने पास लम्बित मालों के निस्तारण हेतु 15 दिवस का विशेष अभियान चलवाकर मा0 न्यायालय से निस्तारित अभियोगों का पर्चा फैसला निकलवाकर उसके आधार पर मालों का अधिक से अधिक नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। सभी हल्का / बीट अधिकारी अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत रात्रि की अपेक्षा दिन में दबिश का आयोजन करना तथा जामीनान की थाने पर माह में एक बार उपस्थिति अनिवार्य कराने का सुक्षाव दिया। गैर प्रान्त की/अवैध शराब की बिक्री पर तथा जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की कड़ी हिदायत देते हुए स्पष्ट किया गया कि इन अवैध धंधों का किसी हल्का प्रभारी / बीट पुलिस अधिकारी के क्षेत्र में होना पाये जाने को अत्यंत गम्भीरता से लिया जायेगा।
        थाने पर लम्बित मामलों, लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने हेतु एच0एम0 / सीसी को निर्देशित किया गया. मीटिंग में निरी. अपराध श्री विजयपाल सिंह,SSI श्री विजय कुमार अन्य समस्त अधि0 / कर्मचारी उपस्थित रहे।


  #vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,