हरियाणा:फरीदाबाद-सेवा को मिला नाम प्रशासन द्वारा किया गया सम्मान
सेवा को मिला नाम प्रशासन द्वारा किया गया सम्मान। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन फरीदाबाद हरियाणा प्रशासन व अखिल भारतीय परिषद द्वारा आयोजित किए गए कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व प्लाज़्मा डोनेशन वालो को सम्माननित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हुडा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने उपायुक्त यशपाल यादव, एस. डी. एम पंकज सेतिया, जितेंद्र कुमार, विनीत गर्ग नेशनल वाईस प्रेसिडेंट भारत विकास परिषद, राज कुमार, प्रमोद अग्रवाल, गौरव गुप्ता, उमेश अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सेवा का नया आयाम स्थापित किया प्रवीन गुलाटी पुत्र स्वर्गीय श्री अमर नाथ गुलाटी ने। सामाजिक कार्य रक्तदान ओर प्लेटेलेस देना है और कपड़े एकत्रित करके बाटने का ओर सभी जरूरत मंद तक पहुंचाने का है। रक्तदान ओर प्लेटेलेस सिर्फ़ हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोगों को ही देने का प्रयास होता हैं। 32 बार रक्तदान ओर 8 बार प्लेटेलेस दिया है। सेवा ओर दान तो वो होता हैं करो तो पता सबको चले पर ईमानदारी से। 15 सालों से निरंतर सेवा का करवा चल रहा है। जितना हो सके साथ ही सभी के सहयोग से किसी की शादी में थोड़ा सा दान, विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों के लिए पुरानी किताबो का भी इंतज़ाम करने की कोशिश होती है। शिक्षा बी.ए दिल्ली विश्वविद्यालय 2008 दिल्ली से ओर एम.ए समाजशास्त्र 2011 में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से की हैं। लगभग 8 महीने पहले शुरू हुई इस कोरोना महामारी के रूप में हमारे जीवन और जीवनशैली को बदल दिया। हमें अपने घरों में कैद किया और हमारी व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी। पता चला की हमारे फरीदाबाद में को-वैक्सीन का थर्ड फेस ट्रायल चल रहा है और मेरे पास इसका हिस्सा बनने का मौका है। मैंने अपने आप को इसके लिए तैयार किया और ईएसआई से संपर्क किया। सभी के सहयोग से आज को-वैक्सीन की पहली ओर दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन से पहले डॉक्टर ने मुझे इसकी बारे में विस्तार से बताया ओर कहा कि भविष्य में कोई परेशानी आए तो उसके बारे में डॉक्टर्स को सूचित करने के लिए कहा। वैक्सीनेशन के बाद अभी तक मुझे कुछ अलग से महसूस नहीं हुआ है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। मैं बहुत ही जायदा उत्साहित ओर खुश हूं कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला। सेवा का एक मौका मिले तो करना चाहिए सभी को। कोरोना काल मे भी रक्तदान किया, प्लेटलेट्स का भी योगदान दिया, खाना भी बाटने का कार्य किया, राशन बाटने का भी कार्य किया, सेनिटाइजर भी बाटे। प्रशासन के साथ मिलकर भी उपायुक्त श्री यशपाल यादव के साथ उनके द्वारा बनाई गई लिस्ट में भी वार्ड नंबर 7 जवाहर कॉलोनी में वोलेंटर के रूप खाना बाटने में सहयोग किया। आज सेवा के रूप में प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह गर्व का विषय है और उत्साह भी। प्रवीन गुलाटी कई एन.जी.ओ उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट, शरद फाउंडेशन, कल्कि फाउंडेशन, दीपदान फाउंडेशन, कालीरमन फाउंडेशन दिव्य जन ज्योति सेवा ट्रस्ट आदि सभी के साथ भी सेवा कार्य करते हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment