नई दिल्ली: होनहार स्टूडेंट, कभी डिप्रेशन में नहीं लगी... DU स्टूडेंट स्नेहा की मौत सुसाइड या हादसा? सस्पेंस बरकरार - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, July 15, 2025

नई दिल्ली: होनहार स्टूडेंट, कभी डिप्रेशन में नहीं लगी... DU स्टूडेंट स्नेहा की मौत सुसाइड या हादसा? सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली: होनहार स्टूडेंट, कभी डिप्रेशन में नहीं लगी... DU स्टूडेंट स्नेहा की मौत सुसाइड या हादसा? सस्पेंस बरकरार 


साउथ दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से 7 दिन से लापता त्रिपुरा की रहने वाली डीयू की स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ (19) का सोमवार को एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव शाम पांच बजे परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में कई लोगों ने सिग्नेचर ब्रिज पर कैमरे न होने का मुद्दा भी उठाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मृतका के परिवारवाले अब इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, स्नेहा का शव रविवार देर शाम यमुना में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से बरामद किया गया था। स्नेहा आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीएससी मैथ द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट थीं। उन्हें आखिरी बार 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर देखा गया था। इसके आधार पर पुलिस को संदेह है कि स्टूडेंट ने आत्महत्या की है।

पिता सूबेदार मेजर पद से रिटायर

पुलिस के अनुसार, त्रिपुरा के सबरूम निवासी स्नेहा महरौली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थीं। उनके पिता सेना से सूबेदार मेजर पद से रिटायर हो चुके हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की सुबह आखिरी बार स्नेहा से बात हुई थी। स्नेहा ने बताया था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया को छोड़ने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। कमरे से मिले नोट में उन्होंने 'फेलियर' की बात लिखी थी। जांच में पितुनिया ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी स्नेहा से मुलाकात नहीं हुई थी। महरौली थाने में स्नेहा की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।


पुलिस के मुताबिक, स्नेहा का शव रविवार देर शाम यमुना में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से बरामद किया गया था। स्नेहा आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीएससी मैथ द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट थीं। उन्हें आखिरी बार 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर देखा गया था। इसके आधार पर पुलिस को संदेह है कि स्टूडेंट ने आत्महत्या की है।

कैब ड्राइवन को पुलिस ने ढूंढा

परिवार द्वारा सौंपे गए एक नोट से सिग्नेचर ब्रिज से कूदने के इरादे का संकेत मिला। पुलिस ने उसे कैब ड्राइवर को ढूंढा, जिसने स्नेहा को ब्रिज तक छोड़ा था। उसने भी यही बताया कि उसने स्टूडेंट को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुष्टि की कि उन्होंने स्नेहा को ब्रिज पर खड़ा देखा था, लेकिन कुछ देर बाद वह वहां नहीं दिखीं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भी दिल्ली पुलिस से मामले में तेजी और निष्पक्षता से जांच की मांग की थी। उन्होंने एक्स पर भी इस संबंध में पोस्ट किया है।

सुसाइड या हादसा ?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि पुलिस स्नेहा के पूरे मूवमेंट की जांच कर रही है। कहां-कहां गईं, किनसे बात की, कितनी देर बात की, क्या कैब में बैठने के बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, किसी को मेसेज किया या नहीं- इन तमाम पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पक्की जानकारी मिल सकेगी।

परिवार जाने वाला था घूमने

स्नेहा के परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि वह कभी डिप्रेशन में नहीं दिखीं। 7 जुलाई को भी जब वह निकली थीं, तो बिल्कुल सामान्य लग रही थीं। स्नेहा की मां ने जिस कैब में वह गई थीं, उसकी फोटो भी ली थी। घटना से कुछ दिन पहले ही परिवार घूमने की योजना बना रहा था। उस समय भी स्नेहा में कोई बेचैनी नजर नहीं आई थी। परिवार के जानकारों ने बताया कि स्नेहा पढ़ाई में बहुत तेज थीं और एक प्राइवेट कंपनी में इंटर्नशिप भी कर रही थीं।

मैथ ऑनर्स की होनहार स्टूडेंट

एआरएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. ज्ञानोतोष झा ने बताया कि स्नेहा 19 जून को आखिरी बार कॉलेज आई थीं, उसी दिन उनका आखिरी पेपर था। वह मैथ ऑनर्स की एक होनहार स्टूडेंट थीं। क्लास में रेगुलर आती थीं और कॉलेज की सोसायटी में भी काफी एक्टिव थीं। कभी किसी तनाव या परेशानी की शिकायत नहीं आई थी। उनके क्लासमेट्स भी इस घटना से आहत और हैरान हैं।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,