नई दिल्ली: दिल्ली में अब स्कूल के साथ कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी, एक दिन पहले भी आया था थ्रेट ईमेल
देश की राजधानी में स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ान की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार दूसरे दिन ऐसी धमकियां मिली हैं। अब दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी मेल के जरिए दी गई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
अलर्ट मोड में आ गई थी पुलिस
एक दिन पहले दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी जारी की गई थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आई गई थी। तीनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता पहुंच गया था। चप्पे-चप्पे की जांच की गई थी।
मामले की जांच अब भी जारी
सोमवार सुबह ईमेल के जरिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल, द्वारका स्थित CRPF स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment