बिहार:पटना: पप्पू यादव की राहुल-खरगे के साथ बंद कमरे में सीक्रेट मीटिंग की बातें लीक, सुनकर लालू-तेजस्वी को आएगा पसीना?
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की एक बैठक हुई। इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे। बैठक में आने वाले चुनाव में गठबंधन की रणनीति पर बात हुई। इस बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, पप्पू यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बंद कमरे में सीक्रेट मीटिंग भी की। मीटिंग में राहुल गांधी- खरगे से क्या बातें हुए? इसका इशारा खुद पप्पू यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कर दिया। इन्हें सुनकर एक बार के लिए तो लालू-तेजस्वी को भी पसीना आ सकता है। आइए जानते हैं...
राहुल गांधी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे: पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं। हम उनकी विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा बिहार प्रभारी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जो आदेश होगा, बिहार चुनाव जीतने के लिए, उसके मुताबिक काम करेंगे।
'चुनाव लड़ने का आशीर्वाद' पप्पू यादव ने बताया सीएम फेस का नाम
पप्पू यादव ने कहा कि 'हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मुझे पूरा आशीर्वाद है। खरगे जी ने हमें चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद दिया है।' वहीं सीएम फेस को लेकर भी पप्पू यादव ने अपने मन की बात कह दी। पूर्णिया सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी में क्या सीएम फेस की कमी है। अगर किसी की पार्टी में ढेर सारे नेता हैं तो हमारी कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लायक कई चेहरे हैं, जिनमें राजेश राम और तारिक अनवर शामिल हैं। अशोक राम, तारिक अनवर हमारे साफ छवि के नेता हैं।
पप्पू यादव के इस बयान से महागठबंधन में हलचल मच गई है, खासकर RJD खेमे में, जिसने तेजस्वी यादव को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। यह पहली बार था जब पप्पू यादव कांग्रेस की बिहार चुनाव से जुड़ी किसी रणनीति की बैठक में शामिल हुए।
पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है। उनके इस बयान से RJD में खलबली मच गई है। RJD ने तेजस्वी यादव को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन में दरार पैदा कर सकता है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment