हरियाणा: हिसार में स्कॉर्पियो ने बिहार के दो युवकों को कुचला:एक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर फरार
हिसार जिले के उगालन गांव में सोमवार रात एक स्कॉर्पियो ने दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बिहार के सहरसा जिले के मनिक पुर गांव के रणधीर की मौत हो गई। उसी गांव का रतन नामक दूसरा युवक घायल हो गया। घटना रात करीब 9 बजे की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
दोनों खेत से साथियों के पास जा रहे थे
जानकारी के अनुसार दोनों खेत से काम करके करेला रोड की तरफ अपने साथियों के पास जा रहे थे। इसी दौरान करेला की तरफ से आई स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल रतन के मुताबिक ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी उनकी तरफ मोड़ी। टक्कर के बाद रतन को गाड़ी कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई। खेत मालिक मंजीत ने दोनों को जींद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने रतन को भर्ती कर लिया।
धान की रोपाई के लिए गांव से आए थे
रणधीर की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर किया गया। बाद में उसकी मौत हो गई। दोनों मजदूर करीब 16-17 दिन पहले धान की रोपाई के लिए अपने गांव से यहां आए थे। अंधेरे के कारण स्कॉर्पियो का नंबर नोट नहीं हो सका। बास थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घायल रतन के बयान पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment