हिसार : हिसार में प्रिंसिपल की हत्या करने वाले 4 छात्र पकड़े:बड़े बाल रखने पर टोकने से गुस्साए, स्कूल में चाकू से लिवर फाड़ा
हरियाणा के हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल जगबीर की हत्या करने वाले छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में 4 छात्र शामिल थे। 2 छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया। चारों आपस में दोस्त हैं।
हांसी के SP यशवर्धन ने बताया कि 3 बार चाकुओं से हमला किया गया। 3 से 4 लड़के सीसीटीवी में भागते हुए दिखाई दिए। ये उसी स्कूल के स्टूडेंट्स थे और यूनिफॉर्म में थे। इन लड़कों की पहचान हो गई थी, मगर यह सारे अलग-अलग स्थानों पर भाग गए थे।
उन्होंने कहा कि हमें आज सूचना मिली कि मुंढाल बस स्टैंड में ये चारों लड़के ड्रेस में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर टीम ने तुरंत वहां पर रेड की और चारों को राउंडअप किया। ये लड़के नाबालिग हैं, इसलिए इनकी पहचान उजागर नहीं कर सकते हैं।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रिंसिपल इनको सुधारने के लिए टोका टाकी करते थे। इनको नशे से दूर रहने के लिए बार-बार कहते थे। चारों बड़े-बड़े बाल रखते थे। प्रिंसिपल छोटे बाल रखने के लिए कहते थे। इसके साथ इनको कहते थे कि बैग में ऐसी कोई चीज ना लेकर आओ जो स्कूल में प्रतिबंधित है, लेकिन ये सुधरे नहीं। प्रिंसिपल ने इनको सुधारने के लिए बार-बार टोका तो इन्होंने इसे रंजिश के रूप में मानते हुए वारदात को अंजाम दिया
यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला...
- 14 साल से अपने गांव में स्कूल चला रहे थे गांव पुट्टी के रहने वाले जगबीर पानू साल 2001 से गांव में ही नव चेतना विद्या मंदिर के नाम से स्कूल चला रहे थे। 2 साल पहले ही उन्होंने गांव बास में पूर्व विधायक सरोज मोर के परिजनों से करतार मेमोरियल स्कूल लीज पर लिया था। यह स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक है। स्टाफ ने बताया कि स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। इसी वजह से गुरुवार की सुबह जगबीर और अन्य स्टाफ जल्दी स्कूल पहुंच गए थे।
- चल रहा था पेपर, चाकू लेकर घुसे छात्र: पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह छात्र-छात्राएं अपनी क्लासेज में बैठकर पेपर देर रहे थे। प्रिंसिपल जगबीर पानू भी स्कूल में थे और क्लासरूम का निरीक्षण कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान 2 छात्र वहां पहुंचे। एक के हाथ में चाकू था। उन्होंने आते ही जगबीर पर चाकू से वार कर दिया।
- लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे: अचानक हुए हमले से जगबीर ने बचने की कोशिश भी की। चाकू के वार से जगबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों आरोपी छात्र चाकू लहराते हुए वहां से भाग गए।
- स्कूल में मचा हड़कंप, अस्पताल पहुंचाया: प्रिंसिपल जगबीर पर अचानक हुए इस हमले से स्कूल में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद टीचर और अन्य स्टाफ ने तुरंत घायल जगबीर को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई। पेपर देर रहे बच्चों को घर भेज दिया गया।
- वारदात के बाद इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालाहत्या करने के बाद छात्रों ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर 10 लाख रुपए की डिमांड और प्रिंसिपल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। मर्डर की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।टीचर बोले- कई बार दोनों छात्रों को टोका थाजिन छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनके बारे में स्कूल के टीचरों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों को बार-बार अनुशासन के लिए टोका जाता था। बड़े बाल कटवाने और धूम्रपान को लेकर दोनों की काफी शिकायतें थीं।बैग की तालाशी के दौरान एनर्जी ड्रिंक मिलीहत्या करने के बाद छात्र अपने बैग स्कूल में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। छात्रों ने भागते समय चाकू स्कूल में ही फेंक दिया था। जब पुलिस ने दोनों के स्कूल में रखे हुए बैगों की तलाशी ली तो उनमें से एक के बैग में मोबाइल फोन और 2 एनर्जी ड्रिंक मिले।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment