दिल्ली-NCR में जारी गर्मी का कहर, राजस्थान में भारी बारिश तो आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट, - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, June 28, 2025

दिल्ली-NCR में जारी गर्मी का कहर, राजस्थान में भारी बारिश तो आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट,

आज का मौसम 28 जून 2025: दिल्ली-NCR में जारी गर्मी का कहर, राजस्थान में भारी बारिश तो आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। हर किसी को बस मॉनसून का इंतजार हैं, लेकिन आसमान से अबतक बादल नहीं बरसे हैं। हालांकि आज गर्मी से राहत की उम्मीद है। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बारिश शाम के समय होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है। 29 जून को भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और जैसलमेर में 68.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक अलवर में 27.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि जोधपुर में 18.6 मिमी, सीकर में 18 मिमी और कोटा में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को श्रीगंगानगर 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिमी बारिश हुई। इसके बाद जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बंगाल में भारी बारिश की संभावना

उत्तरी बंगाल की खाड़ी और राज्य के आसपास के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके कारण शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तरी 24 परगना, पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान, झाड़ग्राम, बांकुरा और हुगली में एक जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जून को दक्षिणी 24 परगना में तथा 30 जून को पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुरा और हुगली में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में एक जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान चलने का अनुमान

आईएमडी ने शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने, तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने तथा गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।'

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार कुछ कम हो गई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मॉनसूनी हवाएं पूरे यूपी में पहुंच चुकी हैं। इसके बावजदू पूर्वी यूपी में फिर से गर्मी होने लगी है। बारिश की राह देखने वालों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 3 जुलाई तक बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है। इस दौरान भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ : खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए 6 लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और होम गार्ड के संयुक्त दल शुक्रवार सुबह एक बार फिर से अभियान में जुट गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन लोगों के तेज बहाव में बह जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कांगड़ा जिले में बाढ़ की चपेट में आए जलविद्युत परियोजना स्थल से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं तीन अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। इसके साथ ही कुल्लू जिले के रेहला बिहाल में बादल फटने के बाद लापता हुए तीन व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।

#VSKNEWS




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,