महाराष्ट्र के हिंदी विवाद में सचिन तेंदुलकर को मत घसीटो, शरद पवार की राज ठाकरे को सलाह, जानें पूरा विवाद
शरद पवार की NCP ने 5 जुलाई को 'हिंदी थोपने' के खिलाफ होने वाले विरोध मार्च को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सचिन तेंदुलकर जैसे मशहूर लोगों पर यह दबाव नहीं डालना चाहिए कि वे महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य करने पर अपनी राय रखें। उन्होंने कहा कि सचिन से क्रिकेट के बारे में पूछो; हिंदी थोपने पर उनसे राय लेने के लिए मजबूर मत करो।
शरद पवार, राज ठाकरे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वे देखना चाहते हैं कि कौन - खासकर मराठी कलाकार और खिलाड़ी - सरकार की इस नीति के खिलाफ विरोध मार्च में शामिल होता है और कौन नहीं।
क्या बोले शरद पवार
शरद पवार ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि राज ठाकरे का क्या मतलब था। सचिन तेंदुलकर पर हिंदी थोपने के मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए दबाव क्यों डालना चाहिए? उनसे क्रिकेट के बारे में पूछो, वह 'बादशाह' हैं, क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। मैं समझ सकता हूं अगर उनसे क्रिकेट के किसी पहलू के बारे में उनकी राय पूछी जाए।'
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment