दिल्ली के अस्पताल में अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, लापरवाही देख हुए आगबबूला - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, June 28, 2025

दिल्ली के अस्पताल में अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, लापरवाही देख हुए आगबबूला

दिल्ली के अस्पताल में अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, लापरवाही देख हुए आगबबूला 


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना के पूठ खुर्द में स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की क्वॉलिटी और निर्माण के कामों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, डॉक्टर्स, नर्सों, मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता, इमरजेंसी व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

उन्होंने सफाई व्यवस्था और दवाओं के स्टॉक के साथ ही मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। मंत्री ने ओपीडी में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

लापरवाही पर हुए आगबबूलाइस दौरान मंत्री ने अस्पताल में सिविल वर्क्स में हो रही देरी और स्टाफ की कमी को लेकर अस्पताल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त कर सभी पेंडिंग काम को जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कमियों को तुरंत दूर करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित निर्माण के कामों को संबंधित विभागों के सहयोग से जल्द पूरा किया जाए।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,