नई दिल्ली: बम की सूचना मिलते बदहवास भागे मां-बाप, आखिर कौन दे रहा इस तरह धमकी
दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की. जैसे ही ये खबर पैरेंट्स को मिली वो बदहवास हालत में स्कूल की तरफ भागने लगे. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मां-बाप अपने बच्चों को ले लेकर भाग रहे हैं. हालांकि सूचना के बाद बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर रवाना हो गई है. बम की धमकी के पीछे किसका हाथ है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है हालांकि पुलिस की कई टीमें इसके पीछे कौन है और इसका मकसद क्या है उसकी तलाश कर रही हैं.
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment