नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर, कोई हताहत नहीं - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, December 9, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर, कोई हताहत नहीं

 नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्तरां में आग लग गई। इस घटना के बाद वहां से लोग कूदकर अपनी जान बचाने लगे। इस दौरान आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में आग लगी थी।
खबरों के मुताबिक आज दोपहर एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंच गई। आग बुझाने का काम अभी किया जा रहा है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 2:00 बजे कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना मिली थी।
आग राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी है। अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग बुझाने का काम अभी तेजी से चल रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सरबजीत सहित मौके पर 60 फायरकर्मी बुझाने में जुटे हुए हैं।
दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग के कारण आसपास के दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आग के कारण आसमान में चारों तरफ काला धुआं फैल गया। रेस्तरां में बैठे लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे। कुछ लोग रेस्तरां के बगल में सटी बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटे आसमान छू रही थी। लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे और उन्हें बचाने में लगे रहे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,