दिल्ली: फिर मिला सफेद पाउडर... प्रशांत विहार में हुआ जोरदार धमाका, एक युवक घायल, हादसे की जांच कर रही पुलिस
दिल्ली के प्रशांत विहार में आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस धमाके की जांच कर रही है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। बता दें कि प्रशांत विहार में इससे पहले 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था।
दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज
प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर को 11 बजकर 48 मिनट धमाके की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं। जिस जगह पर धमाका हुआ है वो काफी रिहायशी इलाका है। इस इलाके को प्रशांत विहार पीवीआर के नाम से जानते हैं।
धमाके में एक शख्स घायल
जब धमाका हुआ तो वहां पास में बैठा एक युवक उसकी चपेट में आ गया और उसकी आंख में चोट लग गई है। उस घायल शख्स को तुरंत आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाका ज्यादा तेज नहीं था। पुलिस और बम स्क्वाड की टीम घटना की जांच कर रही है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मौके पर मिला सफेद पाउडर
शुरुआती जांच में धमाके वाली जगह पर सफेद पाउडर मिला है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह जोरदार धमाका हुआ था। उसमें भी इसी तरह का सफेद पाउडर मिला था। बता दें कि मामले की जांच के लिए FSL टीम पहुंच गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment