नई दिल्ली: दशहत में राजधानी... दिल्ली में कई सालों बाद लौट आया 'जापानी बुखार', जानिए कहां मिला केस - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, November 29, 2024

नई दिल्ली: दशहत में राजधानी... दिल्ली में कई सालों बाद लौट आया 'जापानी बुखार', जानिए कहां मिला केस

 नई दिल्ली: दशहत में राजधानी... दिल्ली में कई सालों बाद लौट आया 'जापानी बुखार', जानिए कहां मिला केस


कई सालों बाद दिल्ली में जापानी बुखार का एक संदिग्ध मामला सामने आने से एमसीडी पब्लिक हेल्थ विभाग में हडकंप मच गया है। मामला वेस्ट जोन के बिंदापुर का है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उनका ब्लड टेस्ट कराने के बाद यह मामला सामने आया। इसके बाद एमसीडी हेल्थ डिपार्टमेंट अफसरों ने सभी जोनल हेल्थ विभाग अफसरों को अलर्ट किया है और अपने-अपने इलाकों का सीरो-सर्विलांस के लिए कहा है। वेटनरी विभाग अफसरों को भी पत्र लिखा गया है और उन्हें हर एक वॉर्ड में पशु पालन करने वालों पर नजर रखने और सीरो-सर्विलांस के लिए कहा है। शुरुआती सर्विलांस में यह पाया गया है कि जिस स्थान पर केस सामने आया है, वहां सूअर पालन किया जा रहा है।

बिंदापुर में जापानी बुखार का मामला आया सामने

एमसीडी हेल्थ विभाग सूत्रों के मुताबिक, वेस्ट जोन के बिंदापुर इलाके में जापानी बुखार का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति को जापानी बुखार से पीड़ित बताया जा रहा है, वह पहले से ही बीमार थे और काफी दिनों से बिस्तर पर थे। उन्हें डायबिटीज भी है। काफी दिनों तक बुखार से पीड़ित होने के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मरीज का सीएसएफ विश्लेषण तो निगेटिव आया, लेकिन ब्लड में एंटीबॉडी पाया गया है। जापानी बुखार का संदिगध केस सामने आने के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग अफसरों ने बिंदापुर एरिया में सीरो-सर्विलांस के लिए जोनल हेल्थ विभाग अफसरों को कहा है। वेटनरी विभाग के अफसरों को भी सचेत किया गया है कि वह उस एरिया में पशु पालन करने वालों की जांच करें। यह भी जांच किया जाए कि किसी पशु में जापानी बुखार का वायरस तो नहीं है?

नॉर्ध ईस्ट राज्य में इसके कई मामले

एमसीडी अफसरों के अनुसार, जापानी बुखार का दिल्ली में पिछले कई सालों से कोई मामला नहीं आया है। ज्यादातर यह बीमारी उत्तर प्रदेश में देखी जाती है। नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भी इस बीमारी के कई केस हैं। लेकिन, दिल्ली में पिछले कई सालों से मामला नहीं है। यह चौंकाना वाला केस है। मामला सामने आने के बाद बिंदापुरी इलाके में सर्विलांस टीम को भेजा गया था। शुरुआती जांच के दौरान यह पाया गया कि जिस स्थान पर मरीज का घर है, उसी के पास सूअर पालन किया जा रहा है। इसलिए सीरो-सर्विलांस के लिए वेटनरी विभाग के अफसरों को कहा गया है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,