उत्तर प्रदेश: लखनऊः ये लोग तो मजबूरी में वहां बैठे हैं... मोदी ने ऐसा क्या कहा कि हंसने लगे अखिलेश-डिंपल और अवधेश प्रसाद
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर चल रही बहस में हिस्सा लेते हुए इमरजेंसी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात बोली कि अखिलेश यादव समेत सपा के सभी नेता हंसने लगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी के दौरान के हालात का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा जिन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला दिया था, उन्हें सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नहीं बनने दिया। ये एक अलोकतांत्रिक प्रक्रिया थी। इसके बाद मोदी ने बिना किसी का नाम लिए बिना कहा, 'यहां भी ऐसे कई दल बैठे हैं, जिनके मुखिया भी सारे जेल में हुआ करते थे। ये इनकी मजबूरी है कि आज वहां जाकर बैठे हैं। उनको भी जेलों में ठूंस दिया गया था।'
हंसने लगे अखिलेश
मोदी का इशारा मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव की ओर था, जिसके जरिए वह सपा और आरजेडी के सांसदों को टारगेट कर रहे थे। मोदी की ये बात सुनकर अखिलेश यादव भी हंसने लगे। मोदी ने आगे कहा कि इमरजेंसी के दौरान निर्दोष लोगों को जेल में ठूंस दिया गया था। एक निर्दयी सरकार संविधान को चूर-चूरकर करती रही।
इंदिरा गांधी ने लगाया था आपातकाल
बता दें कि साल 1975में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश जगमोहनलाल सिन्हा ने उत्तर प्रदेश राज्य बनाम राज नारायण मुकदमे में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव को अमान्य करार दिया था। इसके बाद ही देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। इसमें देश के विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। राम मनोहर लोहिया के आदर्शों से प्रभावित मुलायम सिंह भी इमरजेंसी के दौरान 1975 में करीब 19 माह तक जेल में रहे थे। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी बनाई और उत्तर प्रदेश के कई बार सीएम बने।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment