उत्तर प्रदेश: लखनऊ: पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली, साजिश में साथ देने वाले भाई और दोस्‍तों समेत हुआ अरेस्‍ट - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, November 29, 2024

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली, साजिश में साथ देने वाले भाई और दोस्‍तों समेत हुआ अरेस्‍ट

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली, साजिश में साथ देने वाले भाई और दोस्‍तों समेत हुआ अरेस्‍ट 


पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए लखनऊ में एक ई-रिक्शा चालक ने खुद पर गोली चलवाई थी। आरोपित ई-रिक्शा चालक ने भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर झूठी हत्या के प्रयास की कहानी रची थी। महिगवां पुलिस ने इस मामले में ई-रिक्शा चालक,उसके भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

मड़ियांव निवासी ई-रिक्शा चालक अरुण मौर्या ई-रिक्शा चलाता है। 26 नवंबर की रात वह कुम्हरावां गांव में सवारी लेकर गया था। उसने पुलिस को सूचना दी थी कि वहां से लौटते समय महिगवां स्थित बाजपुर गंगौरा पुलिया के पास पहले से घात लगाए मलिहाबाद निवासी जितेंद्र मौर्या ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी थी। गोली के छर्रे उसके दाहिने हाथ और कंधे में लगे थे।

पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि अरुण ने महिगवां निवासी युवती से 11 वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के करीब 7 वर्ष बाद उसे बेटी हुई थी। बेटी होने के बाद पत्नी के दूर के रिश्तेदार ने हस्तक्षेप बढ़ा दिया था, जिससे पति-पत्नी के संबंधों में कटुता आ गई थी।

विवाद के चलते पत्नी छत से कूद गई थी

डीसीपी नॉर्थ आरएन सिंह ने बताया कि अरुण को पता चल गया था कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंध मलिहाबाद निवासी जितेंद्र मौर्या से हैं। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ तो उसकी पत्नी छत से कूद गई थी। उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। सही होने पर वह महिगवां के बाजपुर गंगौरा गांव स्थित मायके चली गई थी। अरुण उसे लेने गया तो उसने साथ जाने से मना कर दिया था।

कोर्ट में परिवाद दायर किया था

पत्नी के साथ में रहने से मना करने पर अरुण ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। पत्नी की ओर से पैरवी उसका प्रेमी कर रहा था। पत्नी ने उसकी मदद से ही पति के खिलाफ मड़ियांव कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले की पैरवी भी जितेंद्र ही कर रहा था। इसी से नाराज होकर अरुण ने अपने भाई नीलेश मौर्य, दोस्तों अरविंद सिंह और अनुज के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को फंसाने की योजना के तहत अपने ऊपर गोली चलवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा कर चारों आरोपितों को करीमनगर चौराहे के पास चेंकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,