उत्तर प्रदेश :लखनऊ: योगी ने मुलायम सिंह यादव का घर छीन लिया,एक पॉडकास्ट में तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, November 28, 2024

उत्तर प्रदेश :लखनऊ: योगी ने मुलायम सिंह यादव का घर छीन लिया,एक पॉडकास्ट में तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की

उत्तर प्रदेश :लखनऊ: योगी ने मुलायम सिंह यादव का घर छीन लिया, CM आवास गंगाजल से धुलवाया, BJP के खिलाफ अखिलेश यादव में इतना गुस्सा 


हाल में अखिलेश यादव ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि अब मैं उतना जी नहीं पाऊंगा, जिनता जी चुका है। ऐसे में अब मैं युवा नेता तो नहीं हूं। हालांकि नए विचार लाने वाला नेता युवा भी रहता है। उन्होंने अपने टीपू नाम पर कहा कि कन्नौज और मेरे गांव में आज भी लोग इसी नाम से ही बुलाते है।

इंजीनियरिंग में लगातर फेल हुए थे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव, पिता) ने 10 साल की उम्र में उन्हें धौलपुर मिलिट्री स्कूल भेज दिया था। मैसूर में इंजीनियरिंग की थी। इंजीनियरिंग के दौरान पढ़ाई का हाल भी बताया। अखिलेश ने बताया, पहले सेमेस्टर में जब इंजीनियरिंग का रिजल्ट देखा तो लगा कि पास हो गया हूं। रिजल्ट देखकर आया तो साथियों ने बताया, एक सबजेक्ट में ही पास हुए हो और बाकी सब में फेल। ये पहले समेस्टर की बात थी। पहले दो सेमेस्टर में काफी सबजेक्ट में फेल हुआ था। उन्होंने बताया कि थर्ड सेमेस्टर में काफी पढ़ाई की। थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर में जितनी पढ़ाई की, उतनी पढ़ाई कभी नहीं की थी।

अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का किस्सा

सपा प्रमुख अखिलेश ने याद करते हुए कहा कि 1999 में शादी के ठीक बाद दिल्ली में था। बाजार में घूम रहा था, तभी पिता से पता चला कि चुनाव लड़ना है। नेताजी के साथ पार्टी ने तय किया था कि अखिलेश को चुनाव लड़ाया जाए। इस बारे में जनेश्वर मिश्र जी ने सबसे ज्यादा जोर दिया था कि चुनाव में किसी घर वाले को खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, फिर मैंने पूरे मन से चुनाव लड़ा और राजनीति में जुड़ गया।

क्यों हार गए 2017 विधानसभा चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा कि 2012-2017 तक मैंने जनता को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर दिया। आगरा एक्सप्रेसवे डिजाइन को लेकर पूरे मानक रखे गए। इसकी चर्चा भी हर तरफ हुई। लैपटॉप से लेकर तमाम योजनाओं से जनता को लाभ दिया। हालांकि चुनाव हारने के बाद बुरा लगा। उन्होंने दावा किया कि बस लोग बीजेपी की बातों में आ गए। अखिलेश ने कहा कि उस दौरान वोट शेयर कम नहीं हुआ था। कुछ कारणों से हम ज्यादा अच्छा चुनाव नहीं लड़ पाए थे. 

योगी सरकार ने नेताजी का घर ले लिया

अखिलेश यादव ने योगी सरकार से जुड़ा एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर जा रहे थे। नेताजी अपना घर नहीं छोड़ने चाहते थे। ऐसे में बीच का रास्ता निकाल का प्रयास किया और नेताजी को वही घर अलॉट करने के लिए चिठ्ठी लिखी थी, जिसमें वो काफी वर्षों से रह रहे थे। हालांकि सरकार ने खारिज कर दिया। इसके बाद भी नेताजी ने यूपी सरकार से जाकर बात करने की बात कही। सपा के लीडर ऑफ अपोजिशन के नाम पर नेताजी को घर देने का आग्रह भी नहीं माना।

सीएम आवास को गंगाजल से धोया गया

अखिलेश यादव ने पूछा, मुख्यमंत्री आवास कभी गंगाजल से नहीं धोया गया तो अब मैं आने वाली पीढ़ी सवाल करेगी तो क्या जवाब दूंगा। ये नई तरह की बीजेपी बदमानी करती है। मेरे (अखिलेश यादव) मुख्यमंत्री आवास खाली करने पर क्या-क्या अफवाह फैलाई गई। एक आईएएस और उन पत्रकारों को कभी नहीं भूल पाऊंगा। राजनीति में जब तक रहूंगा, इन लोगों को नहीं भूलने वाला। एक आईएएस ने जानकारी दी कि कैसे पूरा घटनाक्रम तैयार किया गया।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,