उत्तर प्रदेश:लखनऊ: मां के मरने का दावा, बिजली विभाग का आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वृंदावन इलाके में एक शख्स ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया था कि घर में मां की मौत हो गई है और बिजली विभाग ने घर का कनेक्शन काट दिया। शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उस शख्स के दावे को झूठ बताया है। अधिकारियों का कहना है कि शख्स की मां जिंदा है और खबर पूरी तरह से फर्जी है।
बिजली विभाग का अलग दावा
युवक के आरोपों कोको बिजली विभाग के अधिकारियों ने फर्जी बता दिया है। आरोपी ने मां के मरने की फर्जी सूचना दी थी। उस शख्स के घर पर स्मार्ट मीटर लगा है। वृंदावन अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि मामला पूरा फर्जी है। उन्होंने बताया कि उसके घर स्मार्ट मीटर लगा है। उसका 6 हजार रुपए के करीब बिल बकाया था। बिल जमा होने के बाद ऑटो रिकनेक्ट हो जाता है। फिलहाल उसके घर की बिजली चालू हो गई है। अधिकारियों की माने तो आरोप लगाने वाले शख्स की मां जिंदा है।
क्या है मामला?
दरअसल, वृंदावन सेक्टर 6ए बाबू बिहार निवासी विशाल नाम के एक शख्स ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसकी मां का सुबह निधन हो गया है। उनका शव लेकर अस्पताल से दोपहर में घर पहुंचे तो पाया कि कनेक्शन काट दिया गया है। उसने बताया कि हमारी माता जी के नाम से बिजली का कनेक्शन है। इसका 6 हजार का बिल बकाया है। हम तीन हजार रुपये चेक के माध्यम से जमा करने आए हैं।
अधिकारी ने किया दावा
बिजली विभाग के एएक्सएन अमित कुमार आनंद ने बताया कि उपभोक्ता पर 6927 रुपये बिजली बिल बकाया था। उसके घर पर स्मार्ट मीटर लगा था। इसलिए, उसका कनेक्शन ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो गया। उसने पार्ट पेमेंट किया तो लाइन चालू हो गई। उन्होंने कहा कि विशाल शराब के नशे में या मानसिक रूप से डिस्टर्ब बताया जा रहा है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? इस मामले में बिजली विभाग कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी में है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment