छत्तीसगढ़ :कोरबा दर्जनों दुकानों में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदने लगे लोग
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है। शहर के टीपीनगर क्षेत्र में स्थिति एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग धीरे-धीरे नगर निगम के तीन मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई। आगजनी में करीब 6 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आगे में काबू पाया। भीषण गर्मी की बीच आग की लपटें देख इलाके में हाकाकार मच गया। कपड़े की दुकान के अंदर फंसे लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों तक पहुंची गई। जिसके बाद चारों तरफ केवल धुंआ-धुंआ ही दिखाई दे रहा था। आग लगने की जानकारी लगते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment