चंडीगढ़: AC रूम, खाने में चिकन, एक दिन का किराया 1200 रुपये... Pet Lovers के लिए चंडीगढ़ में खुल गए डॉग्स हॉस्टल
गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अक्सर अपने मां-बाप से घूमने की जिद करते हैं। मां-बाप भी बच्चों की स्कूलों की छुट्टियों के हिसाब से घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए एक समस्या होती है कि उनके घर के पेट्स को वह कहां पर छोड़कर जाएं। जिन लोगों ने कुत्ते, बिल्ली पाल रखे हैं उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब उनकी इस परेशानी का समाधान मिल गया है। चंडीगढ़ के आसपास कई ऐसे डॉग हॉस्टल है जहां पर वो अपने पेट्स को बेफिक्र होकर छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं पेट्स को डॉग हॉस्टल में छोड़ने के बाद वो रोजाना उनसे वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते हैं।
चंडीगढ़ मे 10 हजार पालतू कुत्ते
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में करीब 10 हजार लोगों ने घरों में पालतू कुत्तों को रखा है। जो निगम में रजिस्टर्ड हैं। हालांकि शहर में 15 हजार पालतू कुत्तों का अनुमान है। हॉस्टल में डाग को छोड़ने के लिए उसकी वैक्सीनेशन जरूरी है।
बेफिक्र होकर जा सकते हैं बाहर
हॉस्टल के मालिकों का कहना है कि कुत्तों को इन हॉस्टल में छोड़कर मालिक बेफिक्र होकर घूमने जा सकते हैं। जो लोग पहले अपने पेट्स की वजह से घूमने नहीं जाते थे वो अब इन हॉस्टल में अपने कुत्तों को छोड़कर घूमने जा रहे हैं। अब उन्हें इस बात की चिंता नहीं कि उनके पेट्स का ध्यान कौन रखेगा।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment