नई दिल्ली: छोटे भाई की एनिवर्सरी मनाने आई थीं बहनें, दोनों की हत्या के बाद अब घर में पसरा है मातम
आरके पुरम थाना इलाके की आंबेडकर बस्ती में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तफ्तीश में पता लगा है कि दोनों मृतक बहनों का आरोपियों से सीधे तौर पर कोई विवाद नहीं था। दोनों बहनों के भाई ललित का आरोपियों से पैसों को लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसे मारने के लिए आरोपी रविवार सुबह बस्ती में आए थे। भाई को बचाने के चक्कर में ही दोनों बहनों की मौत हो गई। आरोपियों की संख्या 15-20 बताई जा रही है। इनमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक वह है, जिसने फायरिंग की और दूसरा वह है जिसकी ललित से पैसों को लेकर असल कहासुनी हुई थी। ये दोनों बहनें अपने छोटे भाई लाला की 14 जून को एनिवर्सरी मनाने आई थीं। 4 दिन बाद ही दोनों बहनों की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment