पंजाब: पुलिस के ASI ने पत्नी को 3 और बेटे को मारी 6 गोलियां, पालतू कुत्ते को भी उतारा मौत के घाट, हुआ फरार
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पंजाब पुलिस के एक एएसआई ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। एएसआई ने इसके बाद अपने पालतू कुत्ते को भी मौत की नींद सुला दिया। तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया। एसएसपी गुरदासपुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के भुंबली गांव में पंजाब पुलिस के एएसआई भूपिंदर सिंह (48) ने अपनी पत्नी बलजीत कौर (40) और बेटे बलप्रीत सिंह 19 की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी एएसआई ने अपने पालतू कुत्ते को भी नहीं बक्शा और उसे भी मौत की नींद सुला दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मां और बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी एएसआई फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment