उत्तर प्रदेश:नोएडा पुलिस ने पकड़ा 2 करोड़ का कैश, 5 राज्यों से नोएडा पहुंचे थे हवाला कारोबारी
दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार देर रात हवाला डील होने से पहले ही थाना-58 पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-55 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस रेड के दौरान मौके से एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। रेड के दौरान करीब दो करोड़ का कैश और फर्जी आईडी, आधार कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनकम टैक्स की टीम सूचना पाकर थाने पहुंची और कैश की गिनती की।
नोएडा के सेक्टर-55 में हवाला कारोबारियों की एक डील होने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। इसके बाद नोएडा के सेक्टर थाना-58 पुलिस ने रेड डाली। रेड के दौरान हवाला की डील करने पहुंचे जयंती भाई निवासी अहमदाबाद, संदीप शर्मा निवासी न्यू उस्मानपुर दिल्ली, विनय कुमार निवासी मदनगिरी विलेज नई दिल्ली, अभिजीत हजरा निवासी पश्चिम बंगाल, रोहित जैन निवासी सेक्टर-56 नोएडा, विपुल निवासी पुरानी दिल्ली, मिनेश शाह निवासी मुंबई और अनुज निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया। वहीं, एक आरोपी राजा मौर्य मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड और अनुमानित 2 करोड़ का कैश मिला है।
इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर थाना-58 पहुंची और बरामद हुए कैश के आकलन किया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment