पहाड़गंज में दो करोड़ के गहने लूट का मामला: पुलिस ने बरामद किए छह करोड़ के गहने, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
मध्य जिला स्पेशल स्टाफ ने पहाड़गंज में करोड़ों के गहने की लूट मामले में जयपुर से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से छह करोड़ रुपये के गहने बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी नागेश ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह बड़ी लूट को अंजाम देने के बाद विदेश में रह रही अपनी पत्नी के पास जाना चाहता था। नागेश की पत्नी विदेश में नर्स है।
जांच में खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया। नागेश पुलिस की वर्दी पहनकर दोस्तों के साथ वारदात करने पहुंचा था और उसने वारदात में अपने चाचा के लड़के मनीष, दोस्त शिवम व दो अन्यों लोगों को शामिल किया था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाशों ने पूरी साजिश और इसकी रेकी की थी।
नागेश ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह 24 अगस्त से लगातार कर्मचारियों की रेकी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि नागेश के पिता भारतीय सेना में तैनात हैं। वह परिवार में इकलौता बेटा है। उसकी पत्नी सऊदी में बतौर नर्स काम करती है। वह पत्नी के पास सऊदी जाना चाहता था। इसलिए उसने लूटपाट की साजिश रची।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment