ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी BMW कार, 1 की मौत दूसरा घायल
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज स्पीड में जा रही बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हवा में पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं बीएमडब्ल्यू कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में सुबह यह हादसा हुआ है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में फंसे शवों को काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर बैलेंस नहीं बना पाया जिससे यह हादसा हो गया।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment