हरियाणा : पानीपत: डेंगू के सात मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, इसके साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए किया जा रहा है "जागरूक" - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, September 7, 2022

हरियाणा : पानीपत: डेंगू के सात मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, इसके साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए किया जा रहा है "जागरूक"

हरियाणा : पानीपत: डेंगू के सात मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, इसके साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए  किया जा रहा है "जागरूक"

जिले में मंगलवार को एकसाथ सात डेंगू संक्रमित केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच 
गया। इन केसों को मिलाकर अब जिले में डेंगू के केसों की संख्या 14 हो गई है। डेंगू के केसों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है। इसके साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मंगलवार को मिले सात डेंगू संक्रमित केसों में इसराना के गांव ग्वालड़ा से दो, गांव राजाखेड़ी, देवी मंदिर के पास, भारत नगर, गंगाराम कॉलोनी और बलजीत नगर से एक-एक केस मिला हैं। स्वास्थ विभाग ने बुखार एवं वायरल से ग्रस्त लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन रोगियों को ट्रेस कर मंगलवार को हाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक जसमेर ने बताया कि जहां डेंगू के केस मिले हैं, उन घरों के आसपास फॉगिंग कराई गई है। जिन लोगों को बुखार आ रहा था, उनकी जांच के लिए स्लाइड तैयार की गई है।

वर्ष 2021 में पानीपत में डेंगू के 287 दर्ज किए गए थे। पिछले छह साल में डेंगू के अब तक 1147 केस मिल चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत 5.8 लाख घरों की जांच की है। इस दौरान 3.5 हजार लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किया गया है। प्लॉटों में जमा पानी निकाला जा रहा है। अब तक मलेरिया का एक केस मिला है।

#VSKNEWS 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,