उत्तर प्रदेश: लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट आज से साइलेंट मोड में, देश में छठा... जानिए कौन हैं वो पांच, जहां नहीं निकलती आवाज - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, September 7, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट आज से साइलेंट मोड में, देश में छठा... जानिए कौन हैं वो पांच, जहां नहीं निकलती आवाज

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट आज से साइलेंट मोड में, देश में छठा... जानिए कौन हैं वो पांच, जहां नहीं निकलती आवाज 


चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बुधवार से शांत हो गया। यहां किसी तरह का कोई एनाउंसमेंट नहीं हो रहा है। अमौसी एयरपोर्ट साइलेंट एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल हो गया है। लेकिन, यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें विमानों की हर जानकारी एसएमएस और वहां लगी एलईडी स्क्रीन पर मिलती रहेंगी। अमौसी देश का छठा साइलेंस एयरपोर्ट बन गया है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री शांत क्षेत्र का अनुभव ले सकें इसलिए इसे 'साइलेंट एयरपोर्ट' बनाया गया है। साइलेंट हवाईअड्डे से यात्रियों को किताब पढ़ने, अपने साथी यात्री से बात करने, गाने सुनने या अपना कोई भी काम करने में व्यवधान नहीं होगा।

चेक इन काउंटर पर मिलेगी जानकारी
चेक इन काउंटर पर जब यात्री बोर्डिंग पास लेने पहुंचेंगे तो उन्हें फ्लाइट कौन से गेट या कौन से एरोब्रिज पर मिलेगी पता चल जाएगा। इसके साथ ही लाइव लोकेशन, फ्लाइट समय पर है या लेट इसकी भी जानकारी मिलेगी। अभी तक चेक इन काउंटर की बजाए ये जानकारियां अनाउंसमेंट से मिलती थीं।

देश के ये एयरपोर्ट साइलेंट
देश के पांच एयरपोर्ट अब तक साइलेंट की श्रेणी में हैं। यहां पर यात्री सुविधाओं को पहले ही इस स्तर पर विकसित किया गया है, जिससे लोगों को एनाउंसमेंट की जरूरत महसूस नहीं होती है। अमौसी से पहले मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नै और बेंगलुरु हवाई अड्डे साइलेंट श्रेणी में हैं।

महत्वपूर्ण घोषणाएं होंगी
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम के लेवल-4 में बोर्डिंग गेट के साथ-साथ यात्री सामान में बदलाव से संबंधित केवल घोषणाएं पहले ही तरह जारी रहेंगे। इसके अलावा अनिवार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल घोषणाओं के अलावा, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली पर आपातकालीन और सुरक्षा संबंधी घोषणाएं आवश्यकता के अनुसार होंगी। सीसीएसआईए की साइलेंट एयरपोर्ट इनिशिएटिवके बारे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए ऑल इंडिया लेवल पर ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अभियान चलाया जाएगा।

ये होंगे फायदे
  • अनाउंसमेंट के ध्वनि प्रदूषण कम होगा।
  • एसएमएस के जरिए फ्लाइट की सटीक जानकारी।
  • चेकइन काउंटर पर गेट व एयरोब्रिज की जानकारी।
  • #VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,