बेंगलुरु: संकट का साथी, रामराज की कर्मभूमि... हनुमान से यहीं मिले राम, कर्नाटक के योगी ने पढ़े कसीदे - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, September 1, 2022

बेंगलुरु: संकट का साथी, रामराज की कर्मभूमि... हनुमान से यहीं मिले राम, कर्नाटक के योगी ने पढ़े कसीदे

बेंगलुरु: संकट का साथी, रामराज की कर्मभूमि... हनुमान से यहीं मिले राम, कर्नाटक के योगी ने पढ़े कसीदे 


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु में वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक संकट का साथी है। यहां पर बजरंगबली की मुलाकात भगवान राम से हुई थी। उन्होंने योग को अहमियत देते हुए कहा कि कोरोना के दौर में भी इसकी ताकत देखने को मिली थी। योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर प्राकृतिक चिकित्सा व यौगिक विज्ञान संस्थान (एसडीएमआईएनवाईएस) के 'क्षेमवन' नामक एक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु को आईटी और टेक्नॉलजी का हब बताते हुए कहा कि अब यह शहर ट्रेडिशिनल मेडिसिन के रूप में भी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु में क्षेमवन वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में इस वेलनेस सेंटर के जरिए भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन परंपरा आगे बढ़ाई जा रही है।'

कर्नाटक को संकट का साथी कहा गया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जब इस सेंटर के उद्घाटन का आमंत्रण मिला तो वह मेरे लिए अद्भुत क्षण था। कर्नाटक और यूपी का बहुत घनिष्ठ संबंध है। कर्नाटक को वैसे भी संकट का साथी कहा गया है। प्रभु राम जब वन में भटक रहे थे तभी इसी यहीं पर हनुमान जी उनकी सहायता के लिए आगे आए थे।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बजरंगबली हनुमान की सहायता से उस समय जो मजबूत सेतु का निर्माण हुआ था वह भारत में रामराज्य की स्थापना का आधार भी बना था। रामराज्य की इस आधारशिला मजबूत करने की प्रथम कड़ी कर्नाटक मानी जाती है।'
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,