गुजरात: अहमदाबाद: किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 में सिलिंडर...गुजरात में राहुल गांधी ने किए केजरीवाल जैसे मुफ्त वादे
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुफ्त बिजली के अलावा मुफ्त शिक्षा, बेरोजगारी भत्ता और दस लाख नौकरी जैसे तमाम वादे किए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का खेल आम आदमी पार्टी बिगाड़ सकती है। राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस के बूथ लेवल वर्कर्स को संबोधित करते हुए जनता से कई वादे किए। ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संभावित खतरे को भांप लिया है। राहुल गांधी ने साबरमती नदी किनारे बने रिवरफ्रंट में कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं। इनमें किसानों की कर्जमाफी से लेकर लड़कियों की मुफ्त शिक्षा और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसे ऐलान शामिल हैं।
किसके लिए खतरा बनेगी आम आदमी पार्टी?
उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी इस बार बड़ा प्रदर्शन कर पाएगी और चुनाव से छह महीने पहले ही चुनावी माहौल में उसकी मौजूदगी दिखाई दे रही है। उसका सोशल मीडिया अभियान जनता के बीच पार्टी की छवि बनाने में बहुत कारगर है और इस बार वह कम से कम दोहरे अंकों में सीटों पर कब्जा जरूर करना चाहेगी। राजनीतिक विश्लेषक हरि देसाई का कहना है कि यह कांग्रेस या बीजेपी के लिए खतरा नहीं है।
देसाई का मानना है कि शुरुआती धारणा यह रही है कि आप कांग्रेस की संभावनाओं को तोड़ देगी, लेकिन जिस तरह से आप ने युवाओं को मुफ्त बिजली और वजीफा देने का वादा किया है, वह महज शहरी मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे बीजेपी को नुकसान होगा। गुजरात में, दो राष्ट्रीय दलों, बीजेपी और कांग्रेस में से कोई भी, किसी अन्य राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन करने के मूड में नहीं है। बीटीपी पहले ही आप के साथ गठबंधन करने का संकेत दे चुकी है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment