उत्तर प्रदेश: यूपी में भारी बारिश से 13 मौतें, लखनऊ में 9 की मौत, उन्नाव में 3 की गई जान
यूपी में अगले 24 घंटे भारी, मूसलाधार बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की स्थिति को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे प्रदेश में भारी पड़ने वाले हैं। नेपाल से सटे इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले 48 घंटे तक मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न भाग में रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है। भारी बारिश वाले इलाकों में लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 160 मिलीमीटर से अधिक बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में जिले में 160 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
लखनऊ में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि लखनऊ जिले में अत्यधिक वर्षा और जलजमाव के कारण आज यानी 16 सितंबर को सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment