मध्य प्रदेश: ग्वालियरः अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर भूली बीजेपी, पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है, लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी के लोग उन्हें भूल गए हैं। वाजपेयी की जन्मस्थली ग्वालियर में बीजेपी का कोई नेता-कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा। जिस बीजेपी को वाजपेयी ने खड़ा किया और सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाया, उसके नेताओं की यह बेरुखी पूर्व प्रधानमंत्री के परिवारवालों को खल रही है। वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने इस पर दुख जताया है।
ग्वालियर के कमल सिंह का बाग में वाजपेयी का घर है। मंगलवार दोपहर तक उनकी पुण्यतिथि पर एक भी बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास स्थान पर नहीं पहुंचा। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता जरूर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे। वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने पार्टी की इस उपेक्षा पर दुख जाहिर किया।
2018 में वाजपेयी जी के निधन पर उनकी कलश यात्रा को पूरे देश के साथ-साथ ग्वालियर भी लाया गया था। कलश यात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया था। वो चुनावी साल था। इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री के नाम को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। फिलहाल कोई चुनाव नहीं है। इसलिए लगता है उनकी अपनी ही पार्टी के लोग उन्हें पूरी तरह भूल गए। वाजपेयी जी के पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी भतीजी ने पार्टी के इस रवैये पर दुख जताया।
इस सबसे हटकर कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार, महापौर शोभा सिकरवार और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अपर्ति की। इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि अटल जी देश के सर्वमान्य नेता थे, लेकिन बीजेपी को अब उनकी जरूरत नहीं रह गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment