उत्तर प्रदेश: लखनऊ: डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने पर हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक नृत्य कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है।
नवंबर 2021 में भी इसी अदालत की ओर से मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।
उन्हें सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन सपना चौधरी अदालत में हाजिर नहीं हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया। उप निरीक्षक फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment