उत्तर प्रदेश:लखनऊ: '3 दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा...' CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, UP-112 पर भेजा मैसेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यूपी-112 में वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर सीएम योगी को बम से हमला करके उड़ाने की धमकी दी गई है। आरोपी ने अपना नाम शाहिद बताते हुए कहा कि 3 दिनों के अंदर वह वारदात को अंजाम देगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एजेंसियां पड़ताल में जुट गई हैं।
सीएम योगी को धमकी मिलने के मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यूपी 112 के कंट्रोल रूम के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि ऑपरेशन इंटरनेट मीडिया के वॉट्सऐप नंबर पर संदेश आया कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा।
सुभाष कुमार ने सीएम योगी को मिली जानलेवा धमकी की जानकारी सम्प्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी। पुलिस ने मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर खुफिया एजेंसियों को भी दिया है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment