उत्तर प्रदेश: मथुरा:गश्त पर निकले सीओ की गाड़ी को यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, 2 घायल
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने गनर और ड्राइवर के साथ गश्त पर निकले सीओ मांट नीलेश मिश्र की गाड़ी में टाटा-407 ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके ड्राइवर विपिन कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि खुद सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सुरीर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में सीओ मांट के घायल होने और उनके गनर की मौत की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी जैसे ही एसएसपी अभिषेक यादव को लगी तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उनके अलावा एसपी देहात श्रीशचंद्र समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व थानों का फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने आगे की तहकीकात और कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
गाड़ी के उड़ गए परखच्चे
यमुना एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रहे सीओ मांट की गाड़ी और टाटा-407 की टक्कर बेहद जबरदस्त थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद टाटा-407 मौके पर ही पलट गई और जिस गाड़ी में सीओ मांट नीलेश मिश्र गश्त दे रहे थे, उसके तो मानो परखच्चे ही उड़ गए। गाड़ी की स्थिति देखकर ही साफ जाहिर हो रहा था कि यह टक्कर कितनी भारी थी। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और यही वजह थी की इसे चला रहे विपिन कुमार की मौत हो गई, जबकि सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है सीओ का इलाज
गश्त के दौरान टाटा-407 से हुई टक्कर में सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्परता के साथ ऐंबुलेंस के जरिए मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव व अन्य अधिकारी देर रात ही उनका हाल जानने के लिए सिटी हॉस्पिटल पहुंचे। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि नीलेश मिश्र और संतोष को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि सीओ मांट के रिस्ट फ्रैक्चर के अलावा अन्य चोटें भी हैं। हालांकि, उनका कहना था कि इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
फरार ड्राइवर की हो रही है तलाश
यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 90 पर हुई दुर्घटना के बाद टाटा-407 चालक मौके से फरार हो गया। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि घटना के बाद भागे ड्राइवर की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टाटा-407 के संबंध में भी तहकीकात की जा रही है और जल्द ही सारी जानकारी जुटा ली जाएगी। एसपी देहात श्रीशचंद्र के अनुसार, हादसे का शिकार हुए पुलिस विभाग के चालक विपिन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस सम्मान के साथ मृतक विपिन कुमार को अंतिम विदाई दी जाएगी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment