मध्य प्रदेश: भोपाल: कारम नदी पर बन रहे बांध से पानी का बहाव हुआ तेज, 18 गांवों पर मंडराया खतरा, सेना ने संभाला मोर्चा
मध्य प्रदेश के धार में कारम नदी पर बन रहे बांध से पानी का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। जिस तरह से पानी निकल रहा उससे बांध के टूटने का भी खतरा मंडरा रहा। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बांध के निचले हिस्सों में बसे 18 गांवों को ऐहतियातन खाली करा लिया गया है। यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेज दिया है। जिन 18 गांवों को खाली कराया है, उनमें से धार जिले के 12 गांव और खरगोन जिले के छह गांव शामिल हैं। इस बीच बांध को बचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।
12 गांव कराए गए खाली, डैम बचाने में जुटी सेना
धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर बन रहे डैम को बचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के करीब 200 जवान डैम में लीकेज को ठीक करने के लिए पहुंच गए हैं। इनमें सेना की इंजीनियरिंग विंग के 40 जवान और अफसर शामिल हैं। सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं। बांध को लेकर एक उच्चस्तरीय मीटिंग भी मंत्रालय की ओर से बुलाई गई थी। इसमें सेना की मदद लेने का फैसला लिया गया।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment