बिहार: भागलपुर: Indian Railway कराएगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, भागलपुर में टिकट कटाकर हो जाइए बेफिक्र, जानिए पैकेज का डिटेल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, August 13, 2022

बिहार: भागलपुर: Indian Railway कराएगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, भागलपुर में टिकट कटाकर हो जाइए बेफिक्र, जानिए पैकेज का डिटेल

बिहार: भागलपुर: Indian Railway कराएगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, भागलपुर में टिकट कटाकर हो जाइए बेफिक्र, जानिए पैकेज का डिटेल


अगर आप ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे इसमें मददगार साबित होगा। आने-जाने और रूकने-खाने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ये सबकुछ रेलवे की ओर से किया जाएगा। आपको बस एक टिकट कटा लेना है। बाकी काम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के स्टाफ करेंगे। भागलपुर के अलावा और भी कई शहरों से ट्रेन गुजरेगी। इसकी शुरुआत छह नवंबर से होगी तो तैयारियों के लिए पर्याप्त समय भी आपके पास है।

रेलवे का ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
भारतीय रेलवे एक बार फिर ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है। इसकी पूरी जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की होगी। तीर्थयात्रा की शुरुआत छह नवंबर से होगी। आईआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार और दीपांकर मुन्ना ने भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस तीर्थयात्रा ट्रेन के प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी और टूर गाइड का इंतजाम रहेगा।

छह ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जाएगा
ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन कोलकाता से चलेगी। ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन कोलकाता, दुमका, भागलपुर और जमालपुर है। ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन उज्जैन (महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर), द्वारका (द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी (साईं दर्शन), शनि शिंगणापुर और त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी। तीर्थयात्रियों को धर्मशाला की जगह होटलों में ठहराया जाएगा। एसी कैटेगरी के लिए होटल में एसी कमरा और स्लीपर क्लास वालों को नन एसी कमरे में ठहरने का इंतजाम रहेगा।

11 रात और 12 दिन का होगा पैकेज
स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 10 रुपए और एसी-थ्री के लिए 33 हजार 20 रुपए देने होंगे। इस पैकेज में स्लीपर क्लास और एसी-थ्री क्लास ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा बीमा शामिल है। 11 रात और 12 दिन का इसमें समय लगेगा।

भागलपुर में यहां हो रही बुकिंग
इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। भागलपुर में आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा में बुकिंग हो रही है। जानकारी और बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अगर कोई चाहे तो 85959 04082 और 85959 04075 पर फोन कर बात कर सकता है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,