उत्तर प्रदेश: कानपुर: पीएचडी के नियमित शोधार्थियों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, कोर्स वर्क और दो शोध पत्र प्रस्तुत करना जरूरी
कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से पीएचडी करने वाले सभी नियमित शोधार्थियों को 10 हजार और कॉलेज में पढ़ाने वाले शोधार्थियों को 25 हजार का स्टाइपेंड दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए कोर्स वर्क अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय सोमवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में लिया गया।
नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी शोधार्थियों को संबंधित विषय में निर्धारित क्रेडिट के साथ पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा पास करनी होगी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पाण्डिया, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, सीडीसी निदेशक डॉ. आरके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment