वाराणसी: रातोंरात बनारस पहुंची नोएडा पुलिस, दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चले रहे आरोपियों के घर नोटिस चस्पा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, August 30, 2022

वाराणसी: रातोंरात बनारस पहुंची नोएडा पुलिस, दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चले रहे आरोपियों के घर नोटिस चस्पा

वाराणसी: रातोंरात बनारस पहुंची नोएडा पुलिस, दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चले रहे आरोपियों के घर नोटिस चस्पा 

दहेज उत्पीड़न के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों के नरिया स्थित सभापति भवन में मंगलवार को थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। आरोपियों के घर मौजूद नहीं मिलने पर थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस टीम के साथ आए उपनिरीक्षक महेश दत्त शर्मा ने आरोपी के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया गया है।

उपनिरीक्षक महेश दत्त शर्मा ने बताया कि सभापति भवन नरिया लंका में रहने वाला राधा कांत उपाध्याय के बेटे कुमार सौरभ की शादी 2015 में नोएडा की रहने वाली चारु स्मृता के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद चारु ने पति कुमार सौरभ पिता राधा कांत उपाध्याय, ननद सीमा और कनक मिश्रा, देवर शैलेन्द्र डब्बू, सास सुशीला देवर कुलश्रेष्ट के खिलाफ 2015 में नोएडा में आइपीसी 498 ए, 3/4 डीपी एक्ट के तहत प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने कभी न्यायालय या पुलिस से संपर्क नहीं किया। सभी आरोपी गैर राज्यों में पता बदल कर रहते हैं। इन सभी के खिलाफ कोर्ट से एन बी डब्ल्यू व सीआरपीसी 82 की कार्यवाही कर सभी फरार अपराधी घोषित किए गए हैं।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,