जम्मू-कश्मीर: रेलवे स्टेशन परिसर में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 1 बच्ची की मौत, 6 अन्य घायल
जम्मू रेलवे स्टेशन (Jammu Railway Station) परिसर में सोमवार को अजीबोगरीब वाकया हुआ। यहां एक कार तेज रफ्तार के साथ दाखिल हुई। इसकी चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कार रुकने से पहले ऑटो रिक्शा से भी टकराई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल दिल्ली की रहने वाली अनामिका नाम की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
प्रशासन और पुलिस पर मदद न करने का आरोप
एसपी आरिफ ने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई और आगे की जांच चल रही है। इस बीच, घटना में घायल एक व्यक्ति की पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। उसने कहा कि हमारे परिजन अस्पताल में हैं। हमारे पास पैसे नहीं हैं। प्रशासन और पुलिस हमारी बिल्कुल मदद नहीं कर रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment