उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पर्यटन का केंद्र बनेगी बजरंग बली की 108 फीट की मूर्ति, गोमती के तट पर हनुमंत धाम वाटिका में भक्ति का भाव - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, July 6, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पर्यटन का केंद्र बनेगी बजरंग बली की 108 फीट की मूर्ति, गोमती के तट पर हनुमंत धाम वाटिका में भक्ति का भाव

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पर्यटन का केंद्र बनेगी बजरंग बली की 108 फीट की मूर्ति, गोमती के तट पर हनुमंत धाम वाटिका में भक्ति का भाव 

लखनऊ की खूबसूरती में चार चांद लगने जा रहा है। लखनऊ आने वाले पर्यटकों को रिवर फ्रंट, रूमी गेट, इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क जैसी जगहों के साथ ही अब एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलने जा रहा है, जहां भक्ति का भाव भी रहेगा। गोमती नदी के किनारे 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा तैयार हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इसका शिलान्यास किया।
लखनऊ में क्लार्क अवध होटल के पीछे गोमती नदी के तट पर देवरहा घाट के पास हनुमंत धाम में सवा लाख हनुमान भगवान के प्रतीकों के साथ हनुमंत वाटिका परिसर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करेगी। सीएम योगी के शिलान्यास पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। गोमती तट पर 5 बीघे में बने हनुमान धाम मंदिर का नवनिर्माण सुंदरीकरण के साथ हुआ है।

वाराणसी की काली मिट्टी से बने खास पत्थरों से हनुमंत धाम मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर में हनुमान के साथ ही गणेश भगवान, देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। मुख्य द्वार पर नवगृह बने हुए हैं। सीएम योगी ने शिलान्यास और जीर्णोद्धार किया और शाम को प्रसाद का वितरण करते मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जाएगा।

करीब 400 साल पुराने इस आश्रम में हनुमान मंदिर के साथ ही पर्यटन स्थल पर हनुमत वाटिका का निर्माण भी होगा, जहां श्रद्धालुओं को भक्ति के रस का भाव मिलेगा। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। हनुमंत मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा और शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर में व्यक्ति श्रद्धा के साथ जाता है। देव मंदिर लोक कल्याण के माध्यम हैं। देवधाम आस्था के प्रतीक हैं। ये राष्ट्रीय एकता का स्तंभ है। धर्म के रास्ते में राजनीति बाधक नहीं। अन्नदान एक महादान है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,