बिहार: छपरा सदर SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
छपरा में सदर एसडीओ के बॉडीगार्ड प्रवीण कुमार ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। घायल बॉडीगार्ड को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी आवास में प्रवीण था, जहां अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अरुण कुमार दल बल के साथ प्रवीण को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सारण एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रवीण बेगूसराय से बरौनी का रहने वाला था। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद पलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment